खगडि़या, सितम्बर 6 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र का शुंभा गाजीघाट में आगामी 7 सितंबर को एनडीए के बूथ-स्तर तक के कार्यकर्ताओं की सहभागिता से यह सम्मेलन एकता, उत्साह और संगठन शक्ति का विराट परिचायक बनने जा रहा है। यह बातें जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने शुक्रवार को कही। अलौली विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंच संचालन जदयू सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने किया। जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि हर बूथ से अधिकतम संख्या में कार्यकत्र्ता भाग लें, ताकि यह सम्मेलन केवल आयोजन न रहकर जनसमर्थन की गूंज में तब्दील हो। अलौली का सम्मेलन खगड़िया की तर्ज़ पर ऐतिहासिक और अनुकरणीय सिद्ध होगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय और प्रां...