खगडि़या, जून 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कृषि विभाग अब कलस्टर में खेती करने के प्रति किसानों को प्रेरित कर रहा है। जिससे एक साथ एक प्रकार के किए गए फसलों की बुआई से किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अधिकारियों द्वारा सलाह, स्थलीय निरीक्षण आदि में भी आसानी होगी। वहीं कलस्टर में पैदावार अधिक होने की भी संभावना रहती है। कृषि विभाग द्वारा अलौली प्रखंड को सोयाबीन की खेती करने के लिए चुना गया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो बताते हैं कि पूरे बिहार में महज तीन जिलों के एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) का चयन हुआ है। इसमें खगड़िया जिला भी शामिल है। वहंी खगड़िया जिला में सर्वाधिक सोयाबीन के बीज का भी आवंटन दिया गया है। जिससे किसान सोयाबीन की खेती कर सके और कम लागत में अच्छी पैदावार हो सके। अलौली के एफपीओ को दिया गया है बीज का आवंटन : विभाग से...