खगडि़या, जुलाई 29 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सोमवार को जहां गोरियामी पंचायत के संझौती सोंडाभार गांव में दो सगे मौत हो गई। वही इससे पहले रविवार को मौरकाही ईचरूआ गांव के राजकुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की भी मौत बागमती नदी में डूबने से हो गई थी। सहसी पंचायत के डिहुलिया गांव में मोहम्मद आफताब की चार वर्षीया पुत्री आफिया खातुन की मौत गड्डे में डूबने से हो गई। दो बालकों की मौत से बुझ गया घर का विराग: सोंडाभार गांव के राकेश यादव के घर का घटना में चिराग सदा के लिए सोमवार को बुझ गया। किसान पिता का 12 वर्षीय पुत्र आदर्श एवं 10 वर्षीय पुत्र आदित्य की मौत जेसीबी से बने गड्डे में डूबने से हो गई। पिता का दो ही पुत्र था। जिसके लिए पिता ने कई सपने सजो रखा था। बताया जाता है कि पिता खेत में धान रोपाई का काम कर रहा था। दोनों पुत्र पिता को खाना लेक...