खगडि़या, अप्रैल 9 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि प्रखंड संसाधन केंद्र, अलौली में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार को सोमवार को शिक्षक नेताओं ने शॉल भेंटकर संम्मानित किया। प्रखंड इकाई शिक्षक संघ, अलौली के प्रतिनिधि मंडल द्वारा फूल माला, बुके, चादर एवं डायरी भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संघ के अलौली प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार, जिला कोषाध्यक्ष मनीष प्रियदर्शी, बिपुल कुमार विहंगम, मृत्युंजय कुमार निराला, दिनेश हिमांशु, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, चुनचुन पासवान, शिवेश कुमार आदि शिक्षकों की विभिन्न मुद्दे रखे। मौके पर डीए, एरियर, स्नातक प्रोन्नति, फिक्सेशन, एवं ससमय शिक्षकों का वेतन भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बारीकी से सभी पहलुओं पर चर्चा की गई एवं निदान की बात कही गई। ...