खगडि़या, अगस्त 6 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अलौली पीएचसी स्टोर कक्ष के दो कमरे में वर्ष 2012 में पुलिस द्वारा हथकड़ी लगायी गयी थी। मामला एक्सपायर दवा से संबंधित था। उसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। स्टोर को पुलिस द्वारा सील कराया गया था, जो अब तक नहीं खुल पाया है। जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव के नेतृत्व मे वर्ष 2012 में जिप सदस्यों की टीम ने एक्सपायर दवा की जांच की थी। जिसमें पीएचसी के स्टोर में लाखों की एक्सपायर दवा मिली थी। जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच करायी गयी थी। जिसमें लाखों की एक्पायर दवा, लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की अच्छी दवा एवं कीमती स्वास्थ्य उपक्रम स्टोर में थे। उस समय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनारायण चौधारी एवं स्टोर कीपर के ऊपर विभागीय कार्रवाई ...