खगडि़या, मई 20 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अलौली गढ़ घाट बागमती नदी पुल निर्माण को लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया। जानकारी के अनुसार जल्द ही नींव रखी जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संवेदक बृज किशोर राय का स्वागत किया। जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर कई किसान जमींदारों से किराए पर जमीन लेने के लिए बातचीत की गई। संवेदक ब्रज किशोर राय ने कहा कि पुल निर्माण कार्य स्थल निकट गिट्टी बालू सीमेंट छड़ रखने, गाड़ी लगाने, मजदूर व कर्मी के रहने के लिए दो बीघा जमीन किराए पर लेने की जरूरत होगी। जमीन का उपयोग लगभग दो वर्ष होगा। जिसका उचित किराया भुगतान किया जाएगा। जमीन एकरारनामा के बाद पुल निर्माण संबंधी सामग्री लायी जाएगी। इसके बाद पुल निर्माण शुरू किया जाएगा। मौके पर स्थानीय मृत्युंजय आजाद, संजय यादव, पूर्व फौजी रूपेंद्र कुमार, अनु मंडल, रामबालक कुमार, किसान...