खगडि़या, सितम्बर 7 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आवासीय परिसर में तीन दिनों से पानी की आपूर्ति नही होने से जीएनएम परेशान हैं। इधर जीएनएम ने बताया कि वे लोग आवास में पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशान हैं । वही अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की जा रही है। इसके कारण वे लोग न तो स्नान कर पा रहे हैं और न ही वे लोग खाना बना पा रहे हैं। पानी के आभाव के कारण उनलोगों की दिनचर्या भी ससमय पूरी नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि क्वार्टर में पिछले तीन दिनों से महिला एवं पुरुष स्टाफ के बीच हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जाता है कि बहुत पहले से अंदरूनी विवाद अब सार्वजनिक हो रहा है। बताया जा रहा है कि क्वार्टर में रह रही तीन जीएनएम संजना कुमारी, कविता कुमारी, सोनी कुमारी ने अपनी समस्या प्रभार...