खगडि़या, मार्च 5 -- अलौली। एक प्रतिनिधि धानाघाट से मछड़ा गांव को जाने वाली सड़क का निर्माण काम शुरू कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह है। इसी सड़क मे एलाश से लदौड़ा चौक एवं लदौड़ा चौक से धाना घाट तक की सड़क जर्जर है। ग्रामीण कार्य विभाग से ग्रामीणों ने अनुरोध किया है कि उक्त सड़क का निर्माण व जीर्णेधार जल्द करा दे। वरना एक तरफ सड़क बनती है तो दूसरी तरफ सड़क टूट जाती है। ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियन्ता उज्ज्वल कुमार ने बताया कि विभाग सभी जर्जर सड़क की समय से जीर्णोद्धार का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...