खगडि़या, अगस्त 2 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सिमराहा गांव जाने वाली दोनों मुख्य सड़कों का निर्माण संवेदक द्वारा शुरू कर दिया गया हे। हिन्दुस्तान ने गत 14 फरवरी को सिमराहा की सड़क दस वर्षों से बदहाल शीर्षक खबर छपी थी। प्रकाशित खबर का असर हुआ कि बड़ी सिमराहा गांव को जाने वाली दोनो मुख्य सड़क पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। उक्त सड़क अतिमहत्वपूर्ण इसलिए भी है कि सीमावत्र्ती जिला समस्तीपुर के विथान प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का सीधा जुड़ाव होता है। छोटी सिमराहा गांव में आवाजाही पूरी तरह से बाधित थी। आमलोग किसी तरह नाले पर लगे ढक्कन के सहारे आवाजाही कर रहे थे। सड़क पर घुटने भर कीचड़ में सिर्फ ट्रैक्टर ही किसी तरह से चल पाते थे। इसी गांव में जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो के सदस्य सत्यनारायण पासवान का घर भी है। जो पिछले दो साल से वरीय प...