खगडि़या, जून 8 -- अलौली । एक प्रतिनिधि अलौली सीएचसी के प्रसव कक्ष में शनिवार को प्रसव के बाद रेफर एक नवजात को एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहंी मिलने से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत की पार्वती देवी ने अपने चौथे बच्चे को जन्म दी। बच्चा को सांस की कठिनाई पर रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने एंबुलेंस के चालक को निर्देश दिया कि नवजात को ऑक्सीजन लगाकर सदर अस्पताल पहुंचाना है। एंबुलेंस में ऑक्सीजन नही रहने के कारण कुछ दूर जाने के बाद ही नवजात की मौत हो गई। प्रसव पीड़िता के पति चन्द्रभूषण पंडित ने बताया कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन व्यवस्था नहीं रहने के कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई। कार्यरत चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने बताया कि सामान्य रूप से ही बच्चा का जन्म हुआ था। नवजात को सांस लेने में कुछ कठिनाई पर एंबुले...