खगडि़या, नवम्बर 24 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अतिरिक्त पीएचसी हरिपुर भवन के आगे बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि चौबीस घंटे संचालित इस अस्पताल में मरीज ई-रिक्शा या टेंपो से आते हैं जो प्रतिदिन गड्ढे के पास उलट जाया करता है। पिछले सालभर से ऐसी व्यवस्था में अस्पताल चल रहा है। बताया जाता है कि अस्पताल भवन निर्माण के समय में सवेदक ने भवन के पास के मिट्टी निकाल भवन में लगा दिया गया। जिसको संवेदक द्वारा गड्ढा भरना था जो अपना काम कर एनओसी लेकर चला गया। वही गड्ढा ज्यों का त्यों छोड़ गया। गड्ढे में बारिश का पानी जमने से मच्छर का प्रकोप तो बढ़ता ही है, लेकिन तरह- तरह के विषैले जानवर कीड़े भी आते रहते हैं। जिस कारण मरीज परेशान रहते हैं। इस अस्पताल में माह में डेढ़ सौ के करीब प्रसव होता ह...