खगडि़या, जुलाई 12 -- अलौली । एक प्रतिनिधि अलौली प्रखंड अन्तर्गत हरिपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के बाद मरीजों का निबंधन होता है। प्रसव मरीजों को यहां किसी तरह की सुविधा प्राप्त नहीं है। मरीज के लिए नए भवन में चार बेड दिया गया। वह भी सभी बेड स्टाफ लोगों के कब्जे में ही है। पहले का गद्दा विहीन तीन बेड का उपयोग प्रसव मरीज द्वारा किया जाता है। इस अस्पताल में पानी पीने की भी व्यवस्था नहीं है। छोटा आरओ लगाया गया। उसका फिल्टर नहीं बदले जाने के कारण अनुपयोगी बना हुआ है। परिसर में एक चापाकल है,जो पिछले छह माह से खराब है। उसे ठीक भी नहीं कराया जा रहा है। अस्पताल में दिखाने के लिए दो एसी लगा है, परन्तु काम नहीं कर रहा है। इस अस्पताल में नए हस्तगत होने के समय भवन निर्माण के संवेदक द्वारा लगभग 85 लाख की आधुनिक सामग्री उपलब्ध होने की बात कह...