खगडि़या, दिसम्बर 21 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द के मुख्य गेट के पास लगा प्याऊ से पानी नहीं टपक रहा है। वहीं अस्पताल प्रबंधक इस समस्या से बेखबर हैं। जबकि तीन माह पूर्व ही प्लांट लगा कर चालू किया गया है। जिसको बनने में संवेदक ने तीन वर्षो का समय लगाया है। ऐसी ही स्थिति में अतिरिक्त पीएचसी हरिपुर परिसर में सोलर पैनल प्याऊ की है। यहां तो एक चापाकल भी नहीं काम करता है। सालभर से खराब बताया जा रहा हे। एक चापाकल को भी ठीक करने का सामर्थ्य हरिपुर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के पास नहीं है। सोचनीय सवाल है कि अस्पताल के पास मरीज व परिजनों को पानी पीने के लिए दूसरे वैकल्पिक व्यवस्था क्या है? कैसे मरीज पानी का उपयोग करे? सक्षम मरीज के परिजन व स्टाफ तो बोतल बंद पानी मंगाकर पी लेते हैं,परन्तु गरीब व नि:सहाय परिवार के परिजन व मरीजों...