खगडि़या, जनवरी 7 -- अलौली। एक प्रतिनिधि पीएचसी से बने सीएचसी अस्पताल में अब तक तीन डेंटल चेयर विभाग स्तर से उपलबध हो चुका है, फिर भी डेढ़ दशक से मरीजों को डेंटल चेयर का लाभ नहंी मिल रहा है। बताया जाता है कि अब तक इस अस्पताल में तीन डेंटल डॉक्टर पदस्थापित हो चुके, लेकिन डेंटल चेयर खराब रहने से लाभ नहंी मिल पा रहा है। अस्पताल से लाखों रुपये का डेंटल चेयर लुप्त हो जाता है और मैनेजमेंट को पता नहीं। यह कैसे होता है यह तो व्यवस्थापक ही बेहतर बता सकते हैं। सरकार की लाखों रुपये प्रतिमाह इस व्यवस्था पर खर्च होते हुए भी मरीजों को सुविधा नहीं मिले तो कैसे पकड़ेगा सरकारी विकास की रफ्तार? दांत के मरीज दर्द लेकर आते हैं और ओपीडी से पारासिटामोल व दर्द की दवा मिलती है। बड़ी कठिनाई हो तो एंटीबायटिक की गोली साथ में ठीक होने का भरोसा लेकर मरीज चले जाते हैं। इस...