खगडि़या, नवम्बर 22 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सिमराहा पंचायत के वार्ड ग्यारह असुरार गांव में शनिवार को आग लगने से तीन परिवार का घर जल कर राख हो गए। घर से बाहर कुछ भी नहीं निकल पाया। जान माल किसी तरह सुरक्षित हो पाया। बताया जाता है कि सात लाख से अधिक मूल्य की कीमती सामग्री जल गई। घटना में लड़की की शादी के लिए खरीदी गई सभी सामग्री जलकर राख हो गया। राजस्व कर्मचारी प्रेमचन्द्र कुमार ने बताया कि असुरार गांव के प्रमोद यादव, रोहित यादव व मकेश्वर यादव का घर जला है। बताया जा रहा है कि बिजली की शॉर्टसर्किट से घर में आग लगी। ग्रामीणों की जागरूकता एवं तत्परता से शेष घरों को सुरक्षित करने में सफलता मिल पायी। स्थानीय लोगों ने बताया कि अग्निशामन को जानकारी दी गई,परन्तु वाहन नहीं पहुंच पाया। बहादुरपुर ओपी प्रभारी राजीव कुमार दलवल के साथ पहंुच कर आग नियंत्रित ...