खगडि़या, अप्रैल 20 -- 1. बोले खगड़िया: लीड: अलौली: सालभर में दम तोड़ने लगा लोहिया स्वच्छता अभियान टूट गया ठेला और डस्टबिन, गुणवत्ता पर उठ रहे हैं सवाल सफाईकर्मियों को नहीं मिल रहा है समय से मानेदय केन्द्र का संचालन नहीं, पर्यवेक्षक नहीं समझ रहे हैं अपनी जिम्मेदारी अलौली। एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना लोहिया स्वच्छता अभियान पार्ट टू के तहत पंचायतों में सालभर में ही दम तोड़ रहा है। अब तक इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र मे लोगों मे कचरा प्रबंधन से संवंधित जागरुकता भी नहीं चला पा रहा है। गीला एवं सुखा कचड़ा अलग अलग नहीं रखा जा रहा है। वहीं इस कार्य में लगे वार्ड स्तर के ठेला , ठेला पर रखे जाने वाले डस्टबीन, घर मे दिये गये छोटे दो तरह के डस्टबीन सभी गुणवत्ताविहीन के कारण कब के टूट गये। ठेला चालक एवं सफाई कर्मी बोरा मे कचर...