खगडि़या, अप्रैल 30 -- अलौली। एक प्रतिनिधि स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन सनोखर से इन्वर्टर बैट्री एवं दवा की चोरों ने चोरी कर ली। इस बावत सीएचओ रामजपो कुमार द्वारा मंगलवार को थाना में लिखित आवेदन दिया है। बताया जाता है कि यहां सीएचओ द्वारा नौ बजे से चार बजे तक ओपीडी चलाने के बाद किस समय चोरी हुई बताया नहीं जा सकता है। बताया जा रहा है कि यहां सीएचओ एवं एएनएम स्थानीय ही है। इस स्थिति में अस्पताल भवन का ताला तोड़कर बड़ा बैट्रा एवं आवाश्यक दवा चोरी आखिर कौन और कैसे की? इस संबंध मे बीचएम रिपुंजय कुमार ने बताया कि सीएचओ के आवेदन को अग्रसारित कर थाना भेजा गया है। इधर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि बैट्री एवं दवा चोरी का आवेदन मिला है। चोरी की घटना की छानबीन की जा रही है। पहली बार अस्पताल भवन से चोरी की जानकारी मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...