खगडि़या, सितम्बर 22 -- अलौली, पंचायत समिति के षष्टम राज्य वित्त आयोग के सामान्य मद की चार लाख 34 हजार दो सौ रुपये की लागत से बना शवदाह गृह अनुपयोगी साबित होकर रह गया है। इसका निर्माण रामपुर अलौली पंचायत के चर्चित श्मशान घाट गढ़ घाट के समीप आम लोगों की आवश्यकता को देखते हुए किया गया। इस घाट पर दर्जनों शव का प्रतिदिन अंतिम संस्कार होता है। शवदाह गृह बने छह माह गुजर गए, परन्तु अब तक किसी ने उक्त स्थल पर अंतिम संस्कार होते नहीं देखा गया। इसका निर्माण संवेदक ग्राम पंचायत राज रामपुर अलौली के पंचायत सचिव कैलाश पासवान की देखरेख में किया गया। बताया जाता है कि शवदाह गृह वर्त्तमान में गढ़ घाट पर आए लोगों के लिए बाइक रखने का स्थल बनकर रह गया है। आने वाले लोग उस चबूतरा पर बैठकर आराम करते हैं। शवदाह गृह उपयोगी होता और उक्त स्थल पर एक बैठका चबूतरा का निर्...