भागलपुर, जुलाई 6 -- अलौली। एक प्रतिनिधि रौन पंचायत के राज कुमार मंजन के खेत से बृजनंदन मास्टर के घर वाली जमीन के पीछे तक खेत में सड़क का निर्माण पावर मशीन से किया जा रहा है। बताया जाता है कि पंचायत मनरेगा योजना से बिना सूचना पट का निमा्रणकरा रहा है। उक्त निर्माण स्थल पर कई किसानों के जमीन है। खेत मालिक कैलू महतो, नेपल महतो, रामचन्द्र महतो ने बताया कि हमलोग मिट्टी काटने का विरोध किया और अपने खेत में काटे गये मिट्टी को ोत में मिला लिया। किसान को अंधेरे में रख कर मनरेगा योजना की सड़क बन रही है। पावर मशीन से मिट्टी डाला जा रहा है ताकि मजदूर से मिट्टी डाला गया दिखे। विना रोक टोक निर्माण हो गया फिर क्या, रौन पंचायत के मुखिया रामअकवाल कुमार ने बताया कि ऐसी कोई योजना नहीं खुली है। ग्रमीण अपने स्तर से निर्माण करता होगा। इधर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकार...