खगडि़या, नवम्बर 22 -- अलौली। एक संवाददाता अलौली प्रखंड अन्तर्गत भिलोरिया गांव से संझौती गांव को जाने वाली सड़क उपेक्षित है। वही ग्रामीण कार्य विभाग एजेवी अलौली से भिलोरिया टोला तक जाने वाली सड़क की मरम्मत की जा रही है। भिलोरिया टोला से संझौती गांव को जाने वाली सड़क को उपेक्षित कर सोलिंग सड़क का निर्माण किया था, जो पिछले 15 साल में काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग को चाहिए कि एजेवी अलौली से संझौती गांव तक सड़क का निर्माण करे, परन्तु पूर्व में बनी सड़क की मरम्मत की जा रही है। शेष संझौती गांव की पहुंच सड़क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संझौती गांव के रामचन्द्र प्रसाद यादव, शंभु यादव, विजय यादव आदि ने बताया कि बेहतर बनी पीसीसी सड़क पर फिर से पीसीसी की पतली कमजोर ढ़लाई होने से सड़क मजबूत के बदले कमजोर ही होगी। साथ ही सरकारी राशि का दुरुपय...