खगडि़या, फरवरी 13 -- अलौली। एक प्रतिनिधि रौन पंचायत की महादलित गांव भिरोरिया मुसहरी जाने वाली सड़क आठ साल पूर्व ही ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माण हुआ था। पांच साल का अनुरक्षण भी था। जिसकी मरम्मत नहीं होने से सड़क पर छोटे-छोटे पत्थर भरा है। जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीण सोचो सदा, कल्लर सदा, विकास सदा ने बताया कि पूरी सड़क टूट गई है। इसी पंचायत के विधायक भी है, परन्तु किन्ही का ध्यान नहीं है। यह सड़क विभाग और सरकार स्तर से उपेक्षित है। जबकि यह सड़क प्रखंड मुख्यालय के पास से संझौती गांव को जाती है। हजारो लोग का प्रतिदिन आवाजाही रहती है। बोले अधिकारी: सड़क की मरम्मत अभी प्रक्रिया अधीन है। जल्द सड़क की मरम्मत कराकर आवागमन सुलभ कराया जाएगा। बैजू प्रसाद, जेई, ग्रमाीण कार्य विभाग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...