खगडि़या, जुलाई 11 -- अलौली । एक प्रतिनिधि प्रखंड का बहादुरपुर अस्पताल दो माह से बंद है। जिससे मरीज परेशान हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी स्टॉफ प्रतिनियोजन पर है। दो कमरे के छप्पर वाले भवन में यह अस्पताल चलता था। छप्पड़ टूटने से सभी सामग्री सुरक्षित अन्यत्र रखा गया है। स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन में अस्पताल संचालित हो सकता था। बराबर मरम्मत नहीं होने से टूटा भवन विभाग की उदासीनता उजगार हो रही है। सरकार एवं जिला प्रशासन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। ऐसी स्थिति में दो माह से अस्पताल पूरी तरह से बंद रहे तो क्या कहा जा सकता है। ऐसी स्थिति है अतिरिक्त पीएचसी बहादुरपुर पोखर के पास दो कमरे के छप्पर वाले भवन में पिछले तीन दशक से चल रहा था। इस अस्पताल के मेंटेनेंस राशि खर्च नहीं होने से भवन की मरम्मत नहीं...