खगडि़या, अगस्त 25 -- अलौली। एक प्रतिनिधि प्रखंड के अस्पतालों में प्रसव की सुविधा उपलब्ध है, परन्तु मरीजों को सरकारी सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। संपन्न एवं मध्यम परिवार के प्रसव मरीज ऐसे अस्पतालों में अपना प्रसव कराना भी उचित नहीं समझते हैं। निम्न वर्ग के लाचार परिवार प्रसव कराने ही आती हैं। जिन्हें आशा कार्यकताओं द्वारा आर्थिक दोहन किया जाता है। शिकायत करने पर भी इसका कोई असर नहीं होता है। क्योंकि सभी की मिलीभगत से ही सव कुछ संभव होने की बात कही जा रही है। सीएचसी में दो दिन पहले पांच महिलाओं को प्रसव हुआ। उसे क्या सुविधा मिली यह जानकर चौंकाने वाली बात सामने आयी। बताया गया कि जिस बेड पर प्रसव कराया जाता है उसकी कीमत दो लाख से अधिक है। जो सभी मरीजों की सुविधा नहीं दे पाती है। सबसे बड़ी बात है कि आधुनिक व्यवस्था में पुरानी रीति से...