खगडि़या, जून 4 -- अलौली, एक प्रतिनिधि। नगर पंचायत का चर्चित पुस्कालय चौक पर जाम की समस्या बनी हुई है। लोगों का आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित रहता है। साथ ही सड़क पर सब्जी बाजार इतनी सज जाती है कि मुख्य सड़क छोटी हो जाती है। वही भाड़ी मात्रा में खरीदार जमा रहते है। ऐसी स्थिति में वाहन एवं बाइक सवार भी जाम में फंसे रहते है। जिसको कौन नियंत्रण करे, पहले थाना द्वारा नियंत्रण के लिए पुलिस गश्ती दल रहा करती थी। चौकीदार भी चौक पर देखे जाते थे। अब ऐसी व्यवस्था नहीं हो पा रही है। वहीं टेम्पो चालक का यहां सड़क पर स्टैंड बना रहता है। तरह तरह के वाहनजाम में फंसे रहते है। सब्जी मंडी को सड़क किनारे नियंत्रण करने की जरूरत है। स्थानीय ग्रामीण कपिलदेव सिंह, विकास कुमार, प्रभु जी ने बताया कि कई बार थाना से पुस्तकालय चौक पर तीन चार घंटे वाहन नियंत्रण करने का गुहा...