खगडि़या, अप्रैल 25 -- अलौली। एक प्रतिनिधि पंचायतस्तरीय खेल मैदान का निर्माण रौन पंचायत स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में किया गया है। निर्माण कार्य अभी पूरी तरह पूरा नहीं होने की बात कही जा रही है। पंचायत स्तर प मनरेगा योजना से खेल मैदान नौ लाख रुपये के लगभग की राशि से निर्माण किया गया। पंचायत को अब तक मनरेगा विभाग भले ही एक रुपये की राशि भुगतान नहीं की है ना ही मजदूरों को ही मजदूरी का भुगतान भी हो पाया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इंजीनियरिंग कॉलेज मे सब कुछ व्यवस्थित करने के लिए उसके पास राशि की कमी नहीं है। खेल मैदान के निर्माण पूर्व भी उसके पास खेलने के साधन उपलब्ध होते हुए भी पंचायत ने किस परिस्थिति मे कॉलेज परिसर में खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया। जबकि इस परिसर में गैर किसी का भी प्रवेश पर वर्जित है। इस परिस्थिति में रौन पंचायत के ...