खगडि़या, जुलाई 14 -- अलौली। एक प्रतिनिधि डेंटल डॉक्टर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले दांत के मरीजों को कभी कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि इस अस्पताल में पिछले चार वर्षो से दांत के डॉक्टर पदस्थापित हैं। बताया जाता है कि डॉ विजय प्रकाश महतो को दंत रोगी को देखने के लिए प्रतिदिन ओपीडी के समय की ड्यूटी रोस्टर में निर्धारित है। उपस्थिति पंजी को देखा जाय तो एक दिन की भी अनुपस्थिति नहीं दिखती। सिर्फ जिस दिन वरीय पराधिकारी द्वारा निरीक्षण मंे सभी दिन अनुपस्थित पाया गया। विगत नौ जुलाई को जिलास्तरीय टीम द्वारा देखा गया था। इससे पूर्व भी दोबारा सिविल सर्जन के निरीक्षण में उनकी अनुपस्थिति की बात सामने आयी थी। बताया जाता है कि सप्ताह में एक दिन ही दांत के डॉ आते हैं। वह भी ओपीडी मे अन्य डॉक्टर के साथ बैठते हैं। जहां सिर्फ मरीजों का नाम नोट ...