खगडि़या, जनवरी 12 -- अलौली। एक प्रतिनिधि रामपुर अलौली पंचायत के छर्रापट्टी मौजा की सैकड़ों एकड़ जमीन में जल जमाव की समस्या पिछले पांच वर्षो से काफी परेशान कर रखा है। उक्त समस्या का मुख्य कारण है गांव के पूर्वी भाग में रेलवे लाइन जब से बनी है तब से परेशानी बढ़ गई है। बारिश में जो जलजमाव होता है वह जनवरी माह तक भी निकास नहीं हो पाता है। पुस्तकालय चौक से जो ग्रामीण कार्य विभाग की मुख्य सड़क रेलवे स्टेशन गढ़ घाट तक गई है। उस सड़क में एक भी पुलिया नहीं है। पूर्व से एक पुलिया थी। कम से कम तीन पुलिया होना चाहिए, जो पूर्व में बना था। जिससे जल निकास समय पर होता था, वह धीरे-धीरे बंद हो चुका है। दूसरा जल निकास का काई साधन नहीं है। उक्त सड़क के उत्तरी भाग में पूरा जल जमाव धूप से ही धीरे- धीरे पानी सूखता है। जिस कारण इस मौजा की जमीन में ना तो रबी फसल ना ही अ...