खगडि़या, अक्टूबर 4 -- अलौली। एक प्रतिनिधि श्री युवक प्रखंड प्रस्तकालय भवन में गुरुवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा भाव से मनाया गया। उक्त मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद यादव, सचिव उदय शंकर कुमार, दानवीर, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण कुमार पंकज आदि ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया। दर्जनों उपस्थित लोगों ने मौके पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को जीवन में अनुश्रण कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। दुर्गा पूजा के कारण स्कूलों में गांधी जयंती नहीं मनाने की बात कही गयी। फोटो 15 : कैपशन: गुरुवार को अलौली पुस्तकालय भवन में जयंती मनाते लोग। दिघनी गांव जाने वाली सड़क पर जल जमाव, परेशानी मृत बागमति नदी पर नहीं बना पुल दस वर्षो से ग्रामीण पुल के लिए कर रहे मांग पुल के अभाव ...