खगडि़या, सितम्बर 29 -- अलौली। एक प्रतिनिधि प्रखंड अन्तर्गत छोटी सिमराहा पंचायत की मुख्य सड़क पिछले आठ साल से बदहाल है। आवागमन की कठिनाई झेल रहा है। जबकि छोटी सिमराहा की यह सड़क समस्तीपुर जिला के सीमावत्र्ती क्षेत्र होने के नाते विथान प्रखंड के आधे दर्जन गांव का जुड़ाव करती है। उक्त सड़क पूर्व मे ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनी थी। पिछले आठ साल से जर्जर बनी है। सड़क पर घुटने भर कीचड़ रहने के कारण ग्रामीण लोग सड़क किनारे बने ढक्कन युक्त नाला के सहारे आवाजाही करते है। वाहन का चलना कठिन हो गया है। बारिश हो तो सिर्फ इन सड़को पर ट्रैक्टर ही चल पाता है। स्थानीय ग्रामीण एवं जिला परिषद सदस्य सत्य नारायण पासवान ने बताया कि पिछले तीन साल से जिला प्रशासन एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के पास चक्कर लगा रहे हैं, परन्तु अब तक कोई पहल होते नहीं दिखत...