खगडि़या, जून 5 -- अलौली, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में बुधवार को जबरदस्ती घरेलू जमीन हड़पने क्रम में अतिक्रमणकारियों द्वारा चाकू से प्रहार बुरी तरह से जख्मी कर दिया। सभी का प्राथमिक उपचार सी एच सी में होने के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। जिसमें एक की स्थिति काफी गंभीर बताया जा रहा है। उसे भागलपुर रेफर किया गया है। अस्पताल में मोहम्मद तहकीक, मोहम्मद मिननतुल्ला, तहम्मुल बताया गया है। मोहम्मद तहकीक की बहन सबीना खातुन ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। आवेदिका ने बताया कि मेरी पुस्तैनी जमीन जिस पर मेरा घर बना है और कुछ घर निर्माणधीन है। पास में दबंग परिवार मोहम्मद रजी, चांद, दिलकस उनकी बेटी मुसर्रत आकर जबरदस्ती से दबंगता दिखाकर घर से बेघर करने का प्रयास किया। विरोध करने पर बकरा काटने वाले चाकू से हमारे सभी परिवार...