खगडि़या, सितम्बर 21 -- अलौली । एक संवाददाता हाईस्कूल अलौली का खेल मैदान की कुव्यवस्था से युवक परेशान देखे जा रहे हैं। मौसम अनुकूल रहने पर किसी तरह युवकों द्वारा अपनी व्यवस्था कर युवको द्वारा अपनी व्यवस्था से कुछ खेल का आयोजन कर लिया जाता है। गर्मी के मौसम में मनमर्जी के लोग मैदान में मकान कनाने की निर्माण सामग्री भी रख देते हैं। जिससे वालू एवं पत्थर युवकों को दौड़ने में भी बाधक हो जाते है। यदा कदा स्कूलों द्वारा किसी तरह से खेल प्रतियोगिता आयोजित कर लिया करते हैं। बताया जाता है कि खेल मैदान के उत्तरी भाग वं पूर्वी भाग में अतिक्रमण परेशान कर रहा है। इसकी कितनी सच्चाई है यह तो अंचल अमीन से मापी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बुजुर्गो से मिली जानकारी के अनुसार गांव के संपन्न परिवार के गंगा आर्य ने स्कूल व्यवस्था सुचारूरूप से संचालन के लिए अपनी की...