खगडि़या, सितम्बर 6 -- अलौली। एक प्रतिनिधि बिहार सरकार हर क्षेत्र में काफी तेजी से विकास को बढ़ा रही है। वही सरकार के बिजली विभाग अपनी उदासीनता से प्रगति पथ को बदनाम करने में जुटा है। जिसका ताजा उदाहरण है कि छिलकौड़ी मौजा के बाघमारा बहियार में लगे कृषि कार्य के खराब ट्रांसफर्मर सात महीने से खराब हैं। किसान सात महीने से विभाग में शिकायत करता रहा, परन्तु इस पर पहल नहीं की गई। बताया जा रहा है कि हरिपुर क्षेत्र के 14 कृषि कार्य में लगे ट्रांसफार्मर सात महीने से खराब पड़े है वहीं किसान बिजली के अभाव में कीमती डीजल खर्च कर खेत का पटवन करते आ रहे हैं। आखिर यह किनकी जिम्मेदारी थी। वे लाभकारी योजना को इतने दिनों से अनसुना क्यों करते रहे। जेई इतना कहते रहे कि मानव बल द्वारा दिखला लेते हैं ट्रांसफार्मर जिसको देखने के लिए बिजली मिस्त्री को लगे तीन माह उक...