खगडि़या, दिसम्बर 12 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रखंडस्तरीय परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया जा रहा है। दूर दराज गांव की महिलाएं अपने परिजन के साथ ऑपरेशन कराने आशा कार्यकत्र्ता के विश्वास पर आती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध साधन रहते हुए मरीजों को नहंी दी जा रही है। बताया जाता है कि पहली दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन ऑपरेशन शिविर लगाया जा रहा है। एनजीओ जय देवा हिन्द फांडेशन द्वारा ऑपरेशन का संचालन किया जाता है। ऑपरेशन मरीज का निबंधन ओटी व्यवस्था रहना, खाना, पानी, विशेष दवा, जांच सभी सीएचसी स्तर से उपलब्ध कराया जाता है। एनजीओ अपने स्तर से ऑपरेशन व जाने के समय दो तरह की दवा देकर घर भेजने का काम करते हैं। बताया जाता है कि ऑपरेशन मरीज के साथ आए परिजनों को मरीज के बेड पर ही सातभर बैठकर...