खगडि़या, जुलाई 15 -- अलौली। एक प्रतिनिधि पिछले एक माह से एक्स-रे टेक्निशियन प्रतिदिन अपना समय गुजारकर अस्पताल से चला जाता है, पर मरीजों को एक्स-रे की सुविधा नंही मिल रहा है। बताया जा रहा है कि बिजली के वोल्टेज प्रोब्लेम के कारण मशीन नहीं चल पा रही है। स्टेपलाईजर लगाने की जरूरत है,परन्तु प्रबंधक एक माह गुजरने को चले अब तक व्यवस्था नहीं कर पाया है। जिस कारण टेक्निशियन रहते हुए भी मरीजों को एक्स-रे के लिए बाहर या फिर सदर अस्पताल जाना पड़ता है। बताया जाता है कि सांसद, विधायक एवं स्वास्थ्य विभाग के स्तर से अब तक तीन एक्स-रे मशीन सीएचसी को उपलब्ध हे। जिसमें एक एक्स-रे मशीन डिजिटल होने की बात कही जा रही है। परन्तु सीआर सिस्टम कहां किनके स्टोर में है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वर्षो पूर्व डिजिटल सिस्टम अंधेरे कक्ष में काम करता था। वह क...