खगडि़या, जुलाई 31 -- अलौली। एक प्रतिनिधि पीएचसी में सरकारी स्तर से छह क्वार्टर बना है। सभी के नामित नाम से मिले साल से अधिक हो गया, परंतु नामित एक नाम छोड़कर शेष नहीं रह रह हैं। अतिरिक्त पीएचसी मेघौना मे चार क्वार्टर हैं। जिसमें पिछले तीन साल से उपयोग नहीं हो रहा था। अप्रैल 2025 से दो क्वार्टर दो स्टाफ को देने की बात कही जा रही है। आखिर क्या कारण है कि स्टाफ दूर से आना जाना पसंद करते हैं? किराया भी विभाग को भुगतान कर रहे हैं। फिर भी क्वार्टर में रहना पसंद नहीं कर रहे हैं। पीएचसी के क्वार्टर मे दो भवन हैं। एक भवन के ऊपरी मंजिल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं निचली मंजिल में वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा कुमारी के नाम से आवंटित है। वहीं दूसरे भवन में चार ए ग्रेड एएनएम को आवेटित किया गया है। एएनएम कविता कुमारी, अनुराधा कुमारी व सोनी कुमा...