खगडि़या, जून 19 -- अलौली । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हित लोगों को दूसरी नोटिस दी गई। सीओ हिमांशु कुमार ने बुधवार को बताया कि आगामी 27 जून को सभी अतिक्रमण कारियों को अपना दावा के लिए साक्ष्य के साथ बुलाया गया है। वहीं आरटीआई कार्यकत्र्ता दीपक कुमार अकेला ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर राज्य सूचना आयोग के सामने 23 जून को सीओ को हाजिर होने को कहा गया है। सी ओ टालमटोल कर रहे हैं। वर्ष 1917 से अतिक्रमण बाद चल रहा है, परन्तु अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...