चतरा, मई 5 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थंक्षेत्र श्री नृत्य गोपालदास जी महाराज के शिष्य श्री मणि रामदास जी अयोध्या बड़ी छावनी के महंथ कमल नयन दास जी सोमवार को भद्रकाली मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना किया। महंथ कमल नयन दास नें माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर , रामजानकी मंदिर, शनिदेव मंदिर, पंचमुखी हनुमानजी मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पूजा अर्चना किया । इस मौके पर उन्होंने हिंदुस्तान संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि माँ भद्रकाली का दर्शन कर धन्य हुआ। अद्भुत व आलौकित है माता का दरबार माता का साक्षत रूप शक्तिपीठ का है । मंदिर के रखरखाव व विधि व्यवस्था की भी उन्होंने काफी सराहना की इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह भाजपा की पूर्व...