समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- समस्तीपुर। मारवाड़ी ठाकुरबारी मंदिर प्रांगण में रविवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। श्री हनुमान जी महाराज के जन्म पर उनके दरबार को बहुत ही अलौकिक, दिव्य व भव्य रूप से सजाया व संवारा गया। इसमें अखंड ज्योत निरन्तर होती रही। वहीं प्रभु को 61 छप्पन भोग व 31 सबामानी का भोग लगाया गया। बाबा का संकीर्तन शनिवार की रात भर खूब धूम धाम से चला। जिसमें बाहर से आए हुए कलाकार श्री कनिका ग्रोवर मध्य प्रदेश, गीत पे लोग भाव विभोर झूमते रहे। वही अंश वंश फरीदाबाद के गीत से भक्तजन मंत्र मुग्ध हो रहे थे। सुबह आरती उपरान्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें हनुमान मंडल चंद्र देव मोर, रवि सर्राफ, राकेश राज, विकाश शर्मा, दीपक मोदी, बबलू मोदी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...