प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अलोपीबाग क्षेत्र में एक बार फिर अंडरग्राउंड केबल फेल होने से सोमवार रात से लेकर मंगलवार शाम तक 300 से अधिक परिवार बिजली और पानी की किल्लत से जूझते रहे। लगातार केबल में खराबी आने से मरम्मत कार्य लंबा खिंच गया और लोगों को उमस भरी गर्मी में भारी परेशानी उठानी पड़ी। बुधवार सुबह से अंडर ग्राउंड केबल को ठीक करने के लिए टीमें लगी हैं। पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:30 बजे अंडर ग्राउंड केबल में शार्ट सर्किट होने से बिजली गुल हो गई। रात में बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन समस्या दूर नहीं हो सकी। मंगलवार सुबह भी मरम्मत कार्य शुरू किया गया, लेकिन एक जगह सुधार होते ही दूसरी जगह फॉल्ट आ जाने से फिर से बिजली बाधित हो गई। इसके चलते सुबह पानी की आपूर्ति भी प्रभावित रही। ...