प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अलोपीबाग में अंडर ग्राउंड केबल में खराबी आने से रात भर बिजली गुल हो गई। शुक्रवार सुबह बिजली न आने से स्थानीय लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा। वहीं अशोक नगर के गंगानगर कॉलोनी में ट्रिपिंग से बिजली गुल हो रही है। शुक्रवार को सुबह से लेकर रात तक बिजली की आवाजाही लगी रही। अलोपीबाग के पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को अंडर ग्रांउड केबल में खराबी आ गई। बिजली विभाग की टीम पहुंची और चार घंटे की मशक्कत के बाद ठीक किया। रात में दस बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो गई लेकिन कुछ देर फिर चली गई। इसके बाद बिजली विभाग की टीम को पता नहीं चला कि कहां पर फॉल्ट है। रात भर मोहल्ले में लाइट नहीं थी। शुक्रवार सुबह बिजली न होने से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। महिलाएं ज्यादा परेशान हुईं। एस...