प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अलोपीबाग फ्लाईओवर पर शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे भाजपा नेता की कार बीच सड़क पर अचानक धू-धू कर जल गई। कार में बैठे लोग समय रहते निकल गए, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बीच सड़क आग लगने से पुल पर आवागमन भी ठप हो गया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू किया। मांडा के बादपुर गांव निवासी विवेकानंद सिंह शुक्रवार को परिवार सहित कार से नैनी जा रहे थे। कार जैसे ही फ्लाईओवर पर पहुंची, उसमें आग लग गई। यह देख विवेकानंद सिंह और उनके परिवार के लोग कार से बाहर निकालकर भागे। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाई। हालांकि तब तक आग पूरी तरह जल चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...