प्रयागराज, फरवरी 14 -- प्रयागराज। महाकुम्भ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, जिससे शहर की कई प्रमुख सड़कें जाम की चपेट में आ रही हैं। अलोपीबाग और बांगड़ धर्मशाला चौराहे पर शुक्रवार को भारी ट्रैफिक देखने को मिला, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सैकड़ों वाहन फंसे होने के कारण राहगीरों को पैदल निकलने में भी परेशानी हुई। पुलिस और ट्रैफिक विभाग के जवान व्यवस्था संभालते दिखे, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि जाम खुलवाने में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और शहरवासियों से यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...