प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को मां भगवती का दिन होने की वजह से मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। मां अलोपशंकरी देवी मंदिर परिसर में दोपहर दो बजे तक दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों का मुंडन व कण छेदन संस्कार कराया। इस वजह से मां दुर्गा मंदिर से लेकर मंदिर के मुख्य द्वार व पूरा परिसर ठसाठस भरा रहा। शाम से मां का पालना छूकर परिजनों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला देर रात तक बना रहा। मां कल्याणी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. सुशील पाठक ने मां कल्याणी की भोर की मंगलाआरती की। कपाट खुलने के बाद जहां नारियल व चुनरी अर्पित करने वालों की भीड़ रही, वहीं मंदिर परिसर में मुंडन संस्कार भी खूब किए गए। शाम को शिखा...