बांदा, सितम्बर 29 -- पैलानी, संवाददाता। तहसील अंतर्गत निवाइच गांव स्थित सिद्धपीठ कालेश्वर मंदिर में एक कार्यक्रम में लगे शिलापट्ट से पर्दा हटाकर राज्यमंत्री ने लोकार्पण किया। बताया कि लगभग दो हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को 15 अक्टूबर से पानी मिलने जा रहा है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के तत्वावधान में दस किलोमीटर से तीस किलोमीटर तक अलोना रजबाहा का लोकार्पण समारोह हुआ। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने 270.63 लाख रुपये की लागत से बनी पंपकैनाल का लोकार्पण किया। मंदिर के महंत गोविंददास ब्रम्हचारी को राज्यमंत्री ने सम्मानित किया। अपने संबोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि 270.63 लाख की लागत से 2000 हेक्टेयर कृषि भूमि को 15 अक्टूबर से पानी मिलने जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह, नीरज प्रजापति, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तिंदवारी अजय कुमार सिंह ने ...