मेरठ, सितम्बर 16 -- चुनाव के बाद सोमवार को अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने क्लब के अध्यक्ष व डीएम डॉ.वीके सिंह से मुलाकात की। मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक गर्ग के साथ क्लब के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष जेपी अग्रवाल, सचिव संजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल दास और कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने डीएम से कहा कि सभी मिलकर अलेक्जेंडर क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। अलेक्जेंडर क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोमवार को डीएम डा.वीके सिंह से मुलाकात की। डीएम क्लब के अध्यक्ष होते हैं। डीएम ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। विश्वास जताया कि चुनाव में निर्वाचित होकर आने वाले सभी सदस्य और पदाधिकारी क्लब की पहचान और गरिमा को और ऊंचाई पर ले जाएंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष जे पी अग्रवाल, सचिव संजय कुमार...