मेरठ, अप्रैल 24 -- किठौर। उमरे के दौरान जिहाद के लिए सीरिया भेजे जाने की वीडियो वायरल करने वाले अली मुर्तजा पर सबंधित एजेंट ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। अब्दुल्ला निवासी ललियाना ने बताया उसने 26 मार्च को मुर्तजा निवासी ललियाना को उमरे के लिए भेजा था। मुर्तजा ने सऊदी अरब से वीडियो वायरल कर अब्दुल्ला और शहजाद पर आरोप लगाया उसे बंधक बनाकर मोबाइल, पासपोर्ट ले लिया गया। जिहाद के लिए सीरिया जाने का दबाव बनाया जा रहा है। अब्दुल्ला का आरोप है अली मुर्तजा उसे ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये मांग रहा था। न देने पर साजिश के तहत फंसाया गया। मुर्तजा के पिता व पत्नी भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं। उसने आरोप लगाया कि कई मुकदमे होने के बावजूद मर्तुजा ने पासपोर्ट बनवा लिया। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया...