मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अली मिर्जा रोड में खुदाजी बेगम वक्फ बोर्ड के मोतवल्ली अनवर रजा के द्वारा भवन निर्माण को लेकर गुरुवार को दो पक्ष आमने सामने आ गए। अनवर रजा का कहना है कि वह अपनी निजी जमीन पर निर्माण करा रहे हैं। वहीं, विरोध कर रहे मौलाना सैयद काजिम शबीब का आरोप है कि वक्फ के इमामबाड़े को क्षतिग्रस्त कर भवन बनाया जा रहा है। इसकी प्रशासनिक जांच की मांग मौलाना ने की। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने तत्काल भवन निर्माण रोकने और 144 की कार्रवाई का निर्देश दिया है। एसडीओ कोर्ट से फैसला आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...