नई दिल्ली, अगस्त 14 -- ऋचा चड्ढा का मानना है कि अपनी कम्युनिटी से बाहर शादी करना बायलॉजिकल दृष्टि से सही होता है। उन्होंने बताया कि अली से शादी करके उन्हें मजा आ रहा है। वह उनके धर्म की नई चीजें सीख रहे हैं। ऋचा ने बताया कि वह जब अली के घर लखनऊ जाती हैं तो बहुत अच्छा लगता है। वहीं सभी धर्म के लोग मिलकर ईद मनाते हैं। उनके यहां जैन लोगों के लिए अलग से खाना बनता है।इंटरफेथ मैरिज है एक्साइटिंग द इंडियन एक्सप्रेस एक्सप्रेसो के आठवें एडिशन में ऋचा चड्ढा ने अली फजल से इंटरफेथ मैरिज पर बात की। ऋचा बोलीं, 'मुझे इंटरफेथ मैरिज में मजा आ रहा है, यह एक्साइटिंग भी है। मुझे कई चीजें सीखने को मिल रही हैं। मेरे डैड पंजाबी हैं और मॉम बिहारी हैं। ये अपने आप में ही यूनीक कॉम्बिनेशन था, जब उन्होंने 80 के दशक में शादी की थी। अली और मैं तो बहुत सेकुलर, प्रोग्रे...