नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले अली गोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो गणेश उत्सव का था और उसमें अली गोनी अपनी दोस्त निया शर्मा और गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ नजर आ रहे थे। वीडियो में जहां निया और जैस्मिन गणपति बप्पा मोरया बोल रही थीं, अली गोनी चुपचाप खड़े थे। इस वीडियो पर कई लोगों ने अली गोनी को ट्रोल किया था। अली गोनी के साथ-साथ जैस्मिन को भी टारगेट किया गया था। लोगों ने जैस्मिन का एक पुराना वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में जैस्मिन अबाया पहने थीं। लोगों ने जैस्मिन को टारगेट करते हुए लिखा था कि जैस्मिन बुर्का पहन कर घूम सकती हैं, लेकिन अली गणपति बप्पा मोरया नहीं बोल सकते। अब अली ने उस वीडियो को लेकर भी बात की है।जैस्मिन के वायरल वीडियो पर क्या बोले अली गोनी फिल्मज्ञान से खास बातचीत में अली गोनी ने उस वीड...