एटा, जुलाई 4 -- ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र में शुक्रवार को अलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ड्रोनसे जुलूस मार्ग पर नजर रख रहा है। अलीगंज क्षेत्र के गंगा दरवाजा से दोपहर के बाद अलम-ए-मुबारक के जुलूस का सिलसिला शुरू होकर देर शाम तक जारी रहा। अलम मुबारक का मुख्य जुलूस कस्बे के गंगा दरवाजा से शुरू होकर मैन मार्केट, मातादीन चौराहा, मेवाती मोहल्ला, टपकान टोला, कुंचा दायमा खां, मोहल्ला काजी होते हुए गंगा दरवाजा पर समापन हुआ। अकीदतमंदों ने मातमी माहौल में या हुसैन या हुसैन के नारे लगाकर माहौल को गमगीन बना दिया। एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतिश गर्ग, तहसीलदार संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, जेई इंतजार खा, बसपा नेता जुनैद मियां, हाफ़िज़ सूफ़ीन, इमरान खान, जमाल खान, ग...